Saturday 13 May 2017

साईकिल और मैनेजमेंट

एक सज्जन, उतावले से, परेशान से, सड़क पर दौड़े चले जा रहे थे। दाहिने हाथ में साईकिल का हैंडल पकड़े खींच रहे थे, दूसरे हाथ में एक पट्टेवाला डब्बा झूल रहा था जो बार-बार उनके घुटने से टकराता और वे उसे कोसते। कंधे पर एक काला बैग लटक रहा था जो बार-बार सरकता था और वे महाशय अपना बायाँ हाथ पूरा ऊपर उठाकर बैग को कंधे पर वापस चढ़ा रहे थे। सज्जन बुरी तरह हाँफ़ रहे थे, माथे पर पसीना चमक रहा था जिसे वे बायें हाथ की आस्तीन से रह-रह कर पोछ लेते थे।

मैं उनके बग़ल से अपने स्कूटर पर गुज़रा तो उनकी परेशानी देखकर मैंने स्कूटर की गति धीमी कर ली। थोड़ी देर तक मैं उन सज्जन के समानांतर चलता रहा, पर उन्होंने अपनी बदहवासी में मेरी ओर नज़र भी नहीं डाली।

आख़िर जब मुझसे उनकी परेशानी और नहीं देखी गई, तब मैंने पूछ ही लिया - भाई साहब, आप क्यों इतने परेशान दिख रहे हैं और कहाँ दौड़े चले जा रहे हैं?

वे बोले - दफ़्तर को देर हो रही है। दस बज गये, लगता है आज बड़े साहब से फिर डाँट सुननी पड़ेगी। 

मैंने पूछा - आपकी साईकिल ख़राब हो गई है क्या?

वे बोले - नहीं, क्यों?

मैंने पूछा - फिर आप साईकिल पर बैठ क्यों नहीं जाते, जल्दी पहुँच जाइयेगा।

सज्जन ने मेरी तरफ़ अजीब निगाहों से देखा, जो कह रही थीं ,"अजीब अहमक है, इतना भी नहीं समझता?" फिर बोले - साईकिल पर बैठने का टाईम किसे है?

हम मैनेजर लोग इसी उहापोह में फँसे रहते हैं। प्लानिंग का टाईम किसे है? अरे, ट्रेनिंग में क्यों पैसा और समय ख़राब करना? सब कुछ फटाफट जो करना है। बस साईकिल पकड़ी और दौड़ पड़े!

Friday 5 May 2017

Requiem for Lal Batti (लाल बत्ती का शोक)

जब से उजड़ा है सरकारी वाहन का सिंदूर
ग़ायब नेता अधिकारी के चेहरे का है नूर
चेहरे का है नूर बड़ी मायूसी छाई
हाय कहॉं है रश्मि का रथ, कहॉं है कोहेनूर!

जब नेता जी कभी निकलते थे पिक्चर बाज़ार
छँटे रास्ते की सब भीड़ मिले सलाम हज़ार
मैडम जी की किटी पार्टी की रौनक़ भी तभी बने
जब वे आवें लाल बत्ती की गाड़ी भईं सवार

सरकारी साहब के बच्चे क्रिकेट खेलने जाएँ
या स्कूल के टीचर औ' बच्चों पर रौब जमाएँ
लाल घूमती बत्ती जब गाड़ी पर चकमक करती
क्लब रेस्तराँ होटल में जमकर डिस्काउंट पाएँ

करें पार्किंग मनमर्ज़ी की, ट्राफिक सिग्नल जंप करें
नहीं कभी जुर्माना होना, नहीं कभी चालान भरें
बिना लाइसेंस के भी बाबालोग घुमाते गाड़ी हैं
आम आदमी, बाक़ी ट्राफिक, फुटपथिये सम्मान करें

लेकिन जबसे बत्ती छिन गई मन है बड़ा उदास
वी आई पी ठप्पे के बिन जग ना आए रास
टोल पार्किंग देना भारी, गति जीवन की धीमी भई
चौराहे पर ठुल्ला रोके, मन में छाये त्रास

लाल बत्ती क्या भई तिरोहित मित्र सहेलियॉं व्यंग्य करें
नौकर-चाकर, माली और चपरासी ज़्यादा तंग करें
आसमान से गिरे अचानक कठिन धरा पर मन आहत
कैसे मैडम, साहब, नेता आम-जनों का संग करें

हे प्रभु मेरा सब हर लो, हर लो दौलत धन
मेरा घर, सब रिश्ते, शोहरत सब तुमको अर्पण
(जीवन सूना, व्यर्थ है लगे है, वाहन लगे कबाड़)
पर मोटर की बत्ती लाल लौटा दो, भगवन्!
                     ---०००---